lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu a.r. rahman, hariharan, manan bhardwaj & manoj muntashir - bharat

Loading...

[hariharan “bharat” के बोल]

[refrain: hariharan]
भारत अपनी आँख का तारा है
भारत ही तो आशिया हमारा है
भारत अपनी आँख का तारा है
भारत ही तो आशिया हमारा है

[chorus: hariharan]
लोरी है, तू ही है माँ, दुनिया ये शोर है
खींचे जो हर पल हमको तू ही वो डोर है
वतना वे तू जान से प्यारा है
भारत ही तो आशिया हमारा है

[verse 1: choir]
ऐ देश तू फूले~फले, तेरा दिया जग~मग जले
खेतो में हो फ़सले भरी, हँसती रहे नस्ले तेरी
खुशहाल हो आँगन तेरा, महके सदा गुलशन तेरा
सूरज तेरा चमके सदा माँ~ऐ

[chorus: hariharan]
ये जग सारा दरिया की धारा है
वतना वे तू अपना किनारा है
तू ही शम्मा, तू ही उजाला है
भारत अपनी आँख का तारा है
रिश्ता जो माटी का है, खून से भी है बड़ा
क्या कहेगी भारत माँ जो भाई, भाई से लड़ा?
मिलके रहना, माँ ने पुकारा है
भारत ही तो आशिया हमारा है
[verse 2: choir]
ए दुश्मनों ये सोच लो, आए जो हिंदुस्तान में
बंदूक और बारूद हम, बोएंगे हर खलिहान में
बलिदान है अपना धर्म, माटी को माँ कहते हैं हम
माटी को माँ कहते हैं हम सुनलो

[chorus: hariharan]
मरना हमको जीने से प्यारा है
भारत ही तो आशिया हमारा है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...